डेंगू के चार स्ट्रेन होते हैं. इम्यूनिटी सिर्फ उस एक स्ट्रेन की है बाकी के तीन जानलेवा साबित हो सकते हैं

Jalandhar-Prime Punjab

डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन और चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट और ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार और पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि कुछ लोगों के मन में गलतफहमी है कि एक बार डेंगू हो जाए तो इम्यूनिटी बन जाती है तो दोबारा नहीं होता इसलिए वह सावधान ना भी रहे तो चलेगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि जिसे एक बार डेंगू हो चुका हो उसे ज्यादा सावधान होने की जरूरत है क्योंकि दूसरी बार अगर किसी को डेंगू होता है तो वह जानलेवा हो सकता है।WHO की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के चार स्ट्रेन होते हैं. हालांकि, चारों सीरोटाइप एंटीजेनिक तौर से समान हैं. उनमें से किसी एक से संक्रमण होने के बाद सिर्फ कुछ महीनों के लिए क्रॉस-प्रोटेक्शन मिल सकता है.