राशन डिपो धारकों को जल्द जारी की जाएगी 45 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी: लाल चंद कटारूचक्क
10 months ago
चंडीगढ़, 12 जुलाई:Prime Punjab
मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार डिपो धारकों और राज्य की अर्थव्यवस्था में शामिल सभी हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह विचार व्यक्त करते हुए यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि डिपो धारकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार की समूची वचनबद्धता के हिस्से के तौर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत डिपो धारकों को अदा किए जाने वाले कमिशन का बकाया 45 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी अगले सप्ताह तक सीधे डिपो धारकों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।
श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि पहले ही पिछले एक वर्ष के अंदर ही एन.एफ.एस.ए. के अंतर्गत किए गए वितरण तहत
एफ.पी.एस. डीलरों को मार्जिन मनी/कमीशन के 61.45 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।
कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि मौजूदा राशि जारी होने से डिपो धारकों को कमीशन/मार्जिन मनी का बकाया भुगतान पूरा हो जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार उचित मूल्य की दुकानें खोले
(एफपीएस) डीलरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और एनएफएसए के अंतर्गत गेहूं के उचित वितरण के लिए प्रत्येक एफपीएस पर एक समर्पित ईपोस मशीन पहले से ही उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि 14000 इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनों के लिए वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है और आने वाले 4 सप्ताह में सभी उचित मूल्य की दुकानें इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनों से सुसज्जित हो जाएंगी। श्री
कटारूचक्क ने उचित मूल्य दुकानों के डीलरों से लाभार्थियों को खाद्यान्न का सुचारू वितरण सुनिश्चित करने को कहा।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!