वक्फ बोर्ड का फिर बड़ा कदम, जालंधर को 18.50 लाख सहित डेवलपमेंट को लेकर 1 करोड़ 8 लाख की ग्रांट जारी
6 months ago
वक्फ बोर्ड का फिर बड़ा कदम, जालंधर को 18.50 लाख सहित डेवलपमेंट को लेकर 1 करोड़ 8 लाख की ग्रांट जारी
– कब्रिस्तान मुहैया करवाना हमारी प्राथमिक्ता, एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर को भी किया जा रहा अपग्रेड- एडीजीपी
– 25 के करीब विडो पेंशन को भी मिली मंजूरी,
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार बेहतरीन काम कर रहा है। वक्फ बोर्ड की तरफ से पिछले डेढ़ साल में वक्फ बोर्ड की तरफ से करोड़ों रुपए की डेवलपमेंट ग्रांट जारी की गई है। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से पहली बार सूबे के सभी 23 जिलों में प्राथमिक्ता के अाधार पर ग्रांट जारी की जा रही है। एक बार फिर से पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से एक बार फिर से 1 करोड़ 8 लाख 50 हजार रुपए की डेवपमेंट ग्रांट जारी की गई है। जिसमें जालंधर जिले की चार एप्लीकेशन में 18.50 लख रुपए मंजूर किए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एडमिनिस्ट्रेटर कम एडीजीपी पंजाब जनाब एमएफ फारुकी ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग जिलों से इस बार कुल 46 एप्लीकेशन ग्रांट को लेकर रिसीव की गई थी जिसमें से 41 एप्लीकेशन दुरुस्त पाई गई है जिन्हें 1 करोड़ 8 लाख की ग्रांट रिलीज की गई है जबकि 5 एप्लीकेशन तकनीकी रुप से सही नहीं थी जिन्हें संबंधित जिला एस्टेट अफसरों को दुरुस्त कर दोबारा से पेश करने के निर्देश दिए गए है, जिसके बाद उन्हें भी ग्रांट जारी की जाएगी। इसके अलावा सूबे में 25 के करीब विडो पेंशन को भी मंजूरी दी गई है जिनके अकाउंट में जलद पेंशन की राशि अाना शुरू हो जाएगी। एमएफ फारुकी ने बताया कि वक्फ बोर्ड की तरफ से सभी जिलों में कब्रिस्तान मुहैया करवाना हमारा प्राथमिक अाधार है। इसे लेकर मोगा के गांव अालमवाला कलां में 14 लाख रुपए से 4 कनाल का कब्रिस्तान लेकर वक्फ बोर्ड की तरफ से स्थानीय मुस्लिम समुदाय को मुहैया करवाया गया है।
बोर्ड के सीनियर अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की सभी मांगों को पहल के अाधार पर हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड लगातार अपनी प्रापर्टी को कानूनी तरीके से कब्जा मुक्त करवाते हुए लीज के दायरे में लाया जा रहा है। जिससे पंजाब वक्फ बोर्ड का अार्थिक स्तर भी मजबूत हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला मालेरकोटला-संगरूर में 15 फाइलें, राजपूरा-मोहाली इसमें में 5 फाइलें, लुधियाना की 8 फाइलें, होशियारपुर की 3 एप्लीकेशन, अमृतसर जिले की 3, जालंधर में 4, रोपड़ में 2, जिला फरीदकोट में 1, फिरोजपुर की 1 एप्लीकेशन को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से मेडिकल और एजुकेशन सेक्टर में भी लगातार काम किया जा रहा है।
More Stories
तहसीलदार के नाम पर 11,000 रुपए रिश्वत लेते वसीका नवीस रंगे हाथ गिरफ्तार
ਬੇਮਿਸਾਲ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦੇਣ ਵਾਲੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਅਤੇ ਮਸਲਿਆਂ ਵੱਲ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦੇ ਰਹੀ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किए