
????????????????????????????????????
Jalandhar-Manvir Singh Walia
मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थी जिन्होंने तीन वर्ष के डिप्लोमा कोर्स में राज्य भर में टॉप स्थान हासिल किया, उन्हें पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार भेजा गया।
प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के अमन कुमार राज्य भर में प्रथम रहे और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के मोहित सिंह राज्य में द्वितीय स्थान पर रहे। इन दोनों विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट के साथ क्रमश: 7500 रुपए और 5000 रुपए नकद पुरस्कार भी दिया गया। लगभग 100 विद्यार्थियों को मेरिट में स्थान प्राप्त हुआ है।
डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन से प्रेरणा लेकर दूसरे विद्यार्थियों को भी अपने कॉलेज और माता पिता का नाम ऐसे ही रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर ऑफिस सुपरिटेंडेंट श्री प्रदीप कुमार, मैकेनिकल विभाग के लेक्चरर प्रभु दयाल और सिविल इंजीनियरिंग के लेक्चरर कनव महाजन मौजूद थे।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!