मोहिंदर भगत ने मुख्य मंत्री की मौजूदगी में ली विधायक पद की शपथ

चंडीगढ़, 17 जुलाई:Manvir Singh Walia 

पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज जालंधर (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक श्री मोहिंदर भगत को पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

यह व्यक्त करते हुए पंजाब विधान सभा के एक प्रवक्ता ने कहा कि स. मान ने श्री मोहिंदर भगत को जालंधर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 37,325 वोटों के भारी अंतर से जीतने के लिए बधाई दी।

नवनिर्वाचित विधायक के साथ उनके परिवार के सदस्य और गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

इस मौके पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर स.जय कृष्ण सिंह रौड़ी, विधायक श्री कुलवंत सिंह पंडोरी, श्री नरिंदर पाल सिंह सवना, श्री कुलवंत सिंह बाजीगर, श्री करमबीर सिंह घुम्मन, श्री अजीत पाल सिंह कोहली, श्री विजय सिंगला, श्री बरिंदर गोयल, श्री गुरप्रीत सिंह गोगी के अलावा पंजाब सरकार और पंजाब विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।