![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2024/07/HMV-7-1024x683.jpg)
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय की बीए फाइनल ईयर की छात्राओं ने जीएनडीयू द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 12 मेरिट पोजीशन हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है। तान्या सूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लशमी देवी, गुरलीन व जाह्नवी ने क्रमश: चतुर्थ, सातवां व नौवां स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त आंचल, बलजीत, रीतिका, रिद्म, आयुषी, गीतांजलि, जसनूर व शहनाका फातिमा ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर कालेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की मैरिट लिस्ट में एचएमवी ने सर्वाधिक पोजीशन प्राप्त की है। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कर्मठ शिक्षकों को दिया। डॉ. नवरूप, डॉ. प्रेम सागर, डॉ. ममता, श्रीमती कुलजीत कौर, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, डॉ. शालू बत्तरा, श्रीमती लवलीन, श्रीमती अल्का, श्रीमती प्रोतिमा, डॉ. मीनू तलवाड़, डॉ. संदीप और सुश्री मुक्ति ने भी छात्राओं को बधाई दी।
ए
More Stories
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज
पंजाब पुलिस ने राज्य की सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सेव लाइफ इंडिया के साथ समझौता