सरहिंद नहर से निकलती सिद्धवां ब्रांच 31 दिनों के लिए बंद रहेगी

चंडीगढ़, 2 अगस्त : Prime Punjab

पंजाब के जल स्रोत विभाग ने सिद्धवां ब्रांच को 31 दिनों के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मौसम और फ़सलों की हालत को मुख्य रखते हुए सिद्धवां ब्रांच, जो सरहिंद नहर से निकलती है, पर पुलों के निर्माण एवं नहर की सफ़ाई के कामों को पूरा करवाने के लिए 12 अक्टूबर, 2024 से 11 नवंबर, 2024 तक (दोनों दिनों समेत) कुल 31 दिनों की बंदी होगी।

यह हुक्म नॉर्दर्न इंडिया केनाल और ड्रेनेज, 1873 (एक्ट 8 ऑफ़ 1873) के अधीन जारी रूलों के रूल 63 के अंतर्गत जारी किए हैं। इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।