छह लाख की रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर विजिलेंस ब्यूरो की ओर से गिरफ्तार
9 months ago
चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2024 –
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार, जो पहले सीआईए, समाणा, जिला पटियाला के प्रभारी के रूप में तैनात थे, को सह-आरोपी एएसआई रघुबीर सिंह के साथ मिलीभगत कर छह लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर विजय कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में दर्ज एफआईआर नंबर 36 तिथि 23.10.2023 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस मामले में एएसआई रघुबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था और उससे की गई पूछताछ के बाद इस केस में उक्त इंस्पेक्टर विजय कुमार को भी नामजद कर लिया गया था।प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त एएसआई रघुबीर सिंह (नंबर 1245/पीटीएल) के खिलाफ पटियाला जिले के समाणा कस्बे के निवासी शैंपी सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद उक्त कर्मचारी के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी एएसआई ने उसके खिलाफ थाना समाणा में दर्ज एक केस की जांच में शामिल करने के बदले 10 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी और 27-04-2023 को छह लाख रुपए रिश्वत के रूप में प्राप्त भी कर लिए थे, साथ ही बाकी चार लाख रुपये की मांग कर रहा था। इस मामले की आगे की जांच जारी है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!