इंग्लैंड पर भारतीय हॉकी टीम की जीत पर मुख्यमंत्री ने टीम को शानदार बताया
9 months ago
* आने वाले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़, 4 अगस्त Manvir Singh Walia
इंग्लैंड पर भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत की सराहना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को कहा कि भारतीय टीम शानदार है क्योंकि टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए भी इंग्लैंड की टीम को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया।
टीम को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के दौरान विशेषकर शूटआउट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे टीम पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह हर देशवासी के लिए गर्व का पल है क्योंकि खिलाड़ियों ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया है।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर सफलता की नई कहानी लिखेगी। भगवंत सिंह मान ने दोहराया कि समूचा देश इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जब राष्ट्रीय खेल की पुरानी शान बहाल होगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय हॉकी टीम के नायकों का स्वर्ण पदक लेकर घर लौटने पर उनका शानदार स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!