अगले तीन महीनों में आनंदपुर साहिब में बनकर तैयार होगी पहली शूटिंग रेंज
चंडीगढ़, 07 अगस्त: मनवीर सिंह वालिया
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के 10 जिलों में इनडोर शूटिंग रेंज बनाई जा रही है। यह जानकारी आज पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने यहां दी।इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री बैंस ने बताया कि संगरूर, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर और मानसा में ये इनडोर शूटिंग रेंज स्थापित किए जाएंगे, जहां खिलाड़ी 10 मीटर की निशानेबाजी का अभ्यास कर सकेंगे।शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य को खेलों के क्षेत्र में देश और दुनिया में अग्रणी बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत है और इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए खेडां वतन पंजाब दीया के द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को जहां सम्मानित किया गया है, वहीं उन्हें पुलिस और सिविल प्रशासन में नौकरियां भी दी गई है।उन्होंने बताया कि स्थापित की जा रही शूटिंग रेंज में विश्व स्तरीय सुविधाएं और कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। अगले 3 महीनों में आनंदपुर साहिब में पहली इनडोर शूटिंग रेंज बनकर तैयार हो जाएगी।
———–
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!