एच.एम.वी. में यू.जी.सी. निर्देशानुसार एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया
5 months ago
जालंधर : मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में यू.जी.सी. निर्देशानुसार स्टूडेंट वैलफेयर एवं एंटी रैगिंग कमेटी के सहयोग से एंटी रैगिंग सप्ताह 12 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित किया गया जिसके अंत में सकारात्मक मनोविज्ञान विषय पर वर्कशाप का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैगिंग इस ए सोशल कर्स विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक की भूमिका श्रीमती लवलीन कौर व डॉ. मीनू तलवाड़ ने निभाई। साईबर क्राइम पर श्री गुलागोंग द्वारा संभाषण प्रस्तुत कर जागृत किया गया। इसी शृंखला में डॉ. काजल पुरी के संरक्षण में नुक्कड़ नाटक इन्ट्रैक्ट बट नॉट ह्रास विषय पर प्रस्तुत किया गया। इसी उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. नीरू भारती शर्मा व डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने निभाई। सप्ताह के अंत में सकारात्मक मनोविज्ञान विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें मुय वक्ता के रूप में डॉ. आशमीन कौर उपस्थित रही जिन्होंने सकारात्मक विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर छात्राओं को लाभान्वित किया। उन्होने छात्राओं को अपना लक्ष्य निश्चित कर सदैव सकारात्मकता के साथ उसे प्राप्त करने के लिए आगे बढऩे की प्रेरणा दी। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने एंटी रैगिंग कमेटी की आयोजनकर्ता टीम डीन स्टूडेंट वैलफेयर श्रीमती बीनू गुप्ता, डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी मिश्रा, डॉ. दीप्ति धीर व डॉ. मीनू तलवाड़ को बधाई दी एवं विजित छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें समानित किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम जसमीत कौर, हर्षदीप कौर द्वितीय, खुशी तृतीय रही। निबंध लेखन में जसप्रीत कौर प्रथम, जाह्नवी द्वितीय, रोमनप्रीत कौर तृतीय रही। स्लोगन राइटिंग में खुशबू प्रथम, जसप्रीत द्वितीय, बिपाशा तृतीय रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. मीनू तलवाड़ ने प्रस्तुत कर छात्राओं को सदैव दृढ़ संकल्प धारण करने की प्रेरणा दी।
More Stories
तहसीलदार के नाम पर 11,000 रुपए रिश्वत लेते वसीका नवीस रंगे हाथ गिरफ्तार
ਬੇਮਿਸਾਲ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦੇਣ ਵਾਲੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਅਤੇ ਮਸਲਿਆਂ ਵੱਲ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦੇ ਰਹੀ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किए