पंजाब सरकार द्वारा अध्यापक दिवस 2024 के मौके पर सम्मानित किये जाने वाले 77 अध्यापकों को हरजोत सिंह बैंस ने दी बधाई
4 months ago
चंडीगढ़ 5 सितम्बर:
पंजाब सरकार द्वारा अध्यापक दिवस 2024 के अवसर पर सम्मानित किये जाने वाले चार श्रेणियों में सम्मानित किये वाले 77 अध्यापकों आज स्कूल शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस द्वारा बधाई दी गई।
सूची अनुसार अध्यापक राज्य पुरुस्कार 55 अध्यापकों को दिया जायेगा जबकि यंग टीचर अवार्ड 10 अध्यापकों को दिया जायेगा। इसके इलावा 07 अध्यापकों को प्रबंधकी अवार्ड और 05 अध्यापकों विशेष सम्मान भी दिया जायेगा।
पंजाब राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राष्ट्रीय अध्यापक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की तरफ से सम्मान के लिए चुने गए सभी अध्यापकों को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि सम्मान प्राप्त करने वाले अध्यापक अन्य अध्यापकों के लिए मार्गदर्शक बनेंगे।
स. बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से अध्यापक दिवस सम्बन्धी राज्य स्तरीय समागम होशियारपुर में करवाया जा रहा है। इस समागम में मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार अवार्ड के लिए चयन जि़ला स्तरीय कमेटी और राज्य स्तर पर ज्यूरी द्वारा किया गया जिसको आज उन्होंने मंजूरी दे दी है।
——-
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू