चंडीगढ़ -Prime Punjab
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गांव करूरा, तहसील नूरपुरबेदी में वन विभाग, पंजाब की जमीन के अवैध हस्तांतरण/इंतकाल करने के आरोप में रूपनगर जिले के माल सर्कल डूमेवाला, तहसील नंगल में तैनात पटवारी (अब कानूनगो) कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में थाना नूरपुरबेदी, रूपनगर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7ए, 8, 13 और आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी के तहत पहले ही मुकदमा नंबर 69, तारीख 28.06.2022 के तहत केस दर्ज है।
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2020 में राज्य के राजस्व विभाग और वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलीभगत करके तहसील नूरपुरबेदी के गांव करूरा की 54 एकड़ जमीन महंगे दामों पर वन विभाग के नाम पर रजिस्ट्री करवाई थी, जिससे राज्य सरकार को 5.35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त पटवारी कुलदीप सिंह ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलीभगत करके जमीन का यह अवैध/फर्जी हस्तांतरण दर्ज करवाया और उस समय के नायब तहसीलदार रघवीर सिंह की मिलीभगत से 73 फर्जी इंतकाल और हस्तांतरण मंजूर करवाए। उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त आरोपी ने इस काम के बदले 15.09.2020 को रिश्वत के रूप में 5 लाख रुपये लिए थे और अपनी पत्नी सनप्रीत सेखों के अमृतसर स्थित एक पुराने बैंक खाते में जमा करवा दिए थे।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त आरोपी पटवारी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।
———
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू