पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री श्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों की अहम जीत बताया है।श्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पार्टी सदस्यों के साथ श्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई का जश्न मनाते हुए कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने के फैसले ने तानाशाही ताकतों को सच्चाई और ईमानदारी की ताकत के आगे झुकने पर मजबूर कर दिया है।श्री जौड़ामाजरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही इस बात पर कायम है कि श्री केजरीवाल के खिलाफ केस बेबुनियाद है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि यह पूरा मामला केंद्र की मोदी सरकार द्वारा झूठ के आधार पर बनाया गया है।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने श्री केजरीवाल और ‘आप’ की साख को गिराने के लिए झूठ के आधार पर मामले बनाए। श्री जौड़ामाजरा ने कहा कि ज़मानत के फैसले ने आज मोदी और जांच एजेंसियों के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए श्री जौड़ामाजरा ने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले एन.डी.ए. की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अदालत का यह फैसला भाजपा के लिए फटकार है और इस फैसले से यह संदेश गया है कि देश में संविधान सर्वोच्च है, न कि कोई तानाशाह।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा को अपनी विरोधी राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ अपनाई गई दमनकारी नीतियों का परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तानाशाही चालों का सामना करना पड़ता है तो हमारा संविधान आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मज़बूती से खड़ा होता है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!