पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त
8 months ago
चंडीगढ़ : Prime Punjab
पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां ने वरिष्ठ भारतीय राजनेता श्री सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
आज यहां जारी बयान में विधानसभा स्पीकर ने कहा कि श्री येचुरी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ.आई.) के अध्यक्ष रहे थे। उन्होंने 1975 में सी.पी.आई. (एम) पार्टी जॉइन की थी। कई किताबों के लेखक श्री येचुरी 1992 से सी.पी.आई. (एम) के पोलित ब्यूरो सदस्य और 2015 से अब तक महासचिव रहे। वे दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे।
स्पीकर ने कहा कि भारतीय राजनीति के क्षेत्र में श्री येचुरी के प्रभावशाली कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा।
श्री सीताराम येचुरी (72) को निमोनिया होने के कारण 19 अगस्त 2024 को एम्स में भर्ती कराया गया था और 12 सितंबर 2024 को उनका निधन हो गया। श्री येचुरी के परिवार ने उनके शरीर को शिक्षा और शोध के उद्देश्यों के लिए एम्स, नई दिल्ली को दान कर दिया है।
स्पीकर ने परमात्मा से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!