एचएमवी ने अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित की रोजगार योग्यता कौशल कार्यशाला
4 months ago
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के प्लेसमेंट सैल ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के गतिशील नेतृत्व में अंश इनफोटैक लुधियाना की सहभागिता में अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए रोजगार योग्यता कौशल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. अंजना भाटिया द्वारा छात्राओं को प्रेरित करने व प्लेसमेंट सैल की प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ हुआ। इस अवसर पर अंश इनफोटैक के सीईओ श्री अंश अनेजा, निदेशक श्री आशीष अरोड़ा, साइबर विश्लेषक श्री फैसल और बिजनेस मैनेजर श्री अमन बिस्वाल छात्राओं का ज्ञानवद्र्धन करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे। सत्र को दो भागों में विभाजित किया गया था। पहला भाग छात्राओं को नौकरी के अवसरों और साक्षात्कारों से अवगत कराने से केंद्रित था और दूसरा भाग साइबर सुरक्षा पर। कंपनी के सीईओ श्री अंश अनेजा ने छात्राओं को अपनी कंपनी के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें रिकयूमे बिल्डर्स और रेज्यूमे चेकर्स के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान प्रदान किया और उन्हें रेज्यूमे के एटीएस अनुपालन के बारे में जानकारी दी। सत्र के दूसरे भाग में उन्होने साइबर सुरक्षा पर बातचीत की। अपनी टीम की मदद से उन्होंने एक छात्रा का फोन लिया और दिखाया कि किसी भी डिवाइस को हैक करना कितना आसान है और इस तरह समस्या की गंभीरता पर जोर दिया। वाई-फाई नैटवर्क, फिशिंग, मूल्य टैपरिंग आदि से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी बातचीत की। टीम ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न सुरक्षा मापदंडों को भी सांझा किया। आपका फोन हैक हुआ है या नहीं यह जांचने के लिए कुछ कोड की भी जानकारी दी। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लेसमेंट सैल को इस प्रयास के लिए बधाई दी और कहा कि कालेज का प्लेसमेंट सैल विभिन्न कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से छात्राओं को करियर के लगातार अवसर प्रदान करता आ रहा है। इस अवसर पर प्लेसमेंट सैल के इंचार्ज श्री जगजीत भाटिया, श्री परमिंदर सिंह, श्रीमती संगीता भंडारी, श्री सुमित शर्मा, श्रीमती ज्योतिका मिन्हास, श्रीमती शिफाली कश्यप, श्रीमती नवनीता, श्री आशीष चड्ढा, श्री बलजिंदर सिंह, सुश्री यागरिका भट्टी भी उपस्थित थे।
More Stories
तहसीलदार के नाम पर 11,000 रुपए रिश्वत लेते वसीका नवीस रंगे हाथ गिरफ्तार
ਬੇਮਿਸਾਲ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦੇਣ ਵਾਲੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਅਤੇ ਮਸਲਿਆਂ ਵੱਲ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦੇ ਰਹੀ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किए