प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल का मिला अवार्ड
7 months ago
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की ओर से नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया (एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत रजिस्टर्ड) के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में 30 दिवसीय एनवायरमेंट चैलेंज का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुयातिथि जीएसटी सहायक कमिश्नर, लुधियाना डॉ. हरसिमरत कौर ग्रेवाल तथा बतौर विशिष्ट अतिथि नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ श्री समर्थ शर्मा उपस्थित थे। समारोह की कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया थी। समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा डीएवी गान से हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लांटर व फुलकारी भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. हरसिमरत कौर ने नारी सशक्तिकरण से संबंधित एक व्यायान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने के लिए उनकी आर्थिक स्वतंत्रता बहुत अहम है। सकारात्मक रवैये के साथ कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। संस्थान को 30 दिवसीय एनवायरनमेंट चैलेंज में स्टेट स्तरीय अवार्ड से नवाकाा गया। इन प्रमाण पत्रों में ‘इको-फ्रैंडली कालेज सर्टीफिकेट’ शामिल था। इसके साथ ही प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको विकानरी प्राचार्या का समान दिया गया। डॉ. अंजना भाटिया को ग्रीन गाइड का समान दिया गया। छात्राओं में सुशीला गुप्ता इंस्टाग्राम वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम रही। साक्षी वैद्य, दिलप्रीत कौर, नंदिनी धीमान व हर्षदीप कौर की टीम स्टेट लैवल इंस्टाग्राम रील मेकिंग में द्वितीय रही। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!