एच.एम.वी. ने पूरे उत्साह से मनाया वल्र्ड ओकाोन डे-2024

Jalandhar-Manvir Singh Walia

पूरे उटी द्वारा किया गया था जिसका थीम ‘सर्विंग ग्रीन टू ब्लू ओकाोन’ था। इसके अन्तर्गत बहुत सी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिससे छात्राओं में वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी। लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग व फयूल-लैस कुकिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तथा उन सब का एक ही लक्ष्य था-ओकाोन परत की सुरक्षा। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं का उत्साह देखकर पता चलता था कि वह स्वस्थ व स्वच्छ भविष्य के लिए प्रयासरत है। प्राचार्या डॉ. सरीन ने छात्राओं को एचएमवी के ग्रीन एबेसेडर बनने के लिए प्रेरित किया तथा विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने छात्राओं को स्थाई लाइफ स्टाइल अपनाने की ओर अग्रसर किया। डी.डी. पंत बोटानिकल सोसाइटी की इंचार्ज डॉ. रमनदीप ने सभी का धन्यवाद किया। एमएससी बॉटनी की छात्राओं मनप्रीत व कामिनी ने सभी का धन्यवाद किया। निर्णायकों में श्रीमती दीपशिखा, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. जतिंदर, श्री सुमित कुमार, श्रीमती पूर्णिमा व डॉ. साक्षी शामिल थे। यूल-लैस कुकिंग प्रतियोगिता की इंचार्ज डॉ. श्वेता थी। सुश्री हरप्रीत कौर ने सारे वैन्यू का रखरखाव देखा व डॉ. शुचि पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता की इंचार्ज थी। डॉ. रमा शर्मा, श्री रवि व डॉ. सिमी ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। मॉस कयूनिकेशन विभाग द्वारा आउटरीच वीडियो बनाई गई जिससे छात्राओं को ओकाोन परत की महत्ता समझाई गई। विजेताओं में कामिनी, गुरलीन, अंकिता, हर्षिता, नवजोत, जैविका, याशिका, पल्लवी, अंकिता, गगनदीप, तान्या, किरन, मनप्रीत, सुमनप्रीत व उनकी टीमें शामिल थी। यह समारोह पूरी तरह सफल साबित हुआ जिसने खूब प्रशंसा बटोरी।