मातृभाषा ,राजभाषा एवं राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्वपूर्ण दिवस पर कालेज की हिन्दी साहित्य धारा द्वारा मौलिक लेखन प्रतियोगिता करवाई गई ।कॉलेज के बी ए तथा बीए.बी एड के 30 छात्राओं ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने इसप्रतियोगिता में किसी भी विषय पर कविता कहानी या लेख रचना की।पी सी एम एस डी कॉलेजिएट में भी छात्राओं द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर भी बनाए गए। कॉलेज प्राचार्य डा. पूजा पराशर ने छात्राओं को हिंदी का महत्व बताते हुए हिंदी के प्रति अपना समर्पण देने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के प्रबंधकीय समिति के प्रधान श्री नरेश बुधिया तथा उप प्रधान श्री विनोद दादा तथा प्रबंधकीय समिति के सदस्यों व प्राचार्य डा .पूजा पराशर ने ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु बी ए तथा बीएड विभाग की सराहना की।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू