एच.एम.वी. की छात्रा ने पंजाब स्किल प्रतियोगिता 2024 में पाया प्रथम स्थान
2 months ago
=Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के मल्टीमीडिया विभाग की छात्रा खुशी गाखर ने इंडिया स्किल 2024 स्टेट लैवल प्रतियोगिता में थ्री डी डिजिटल गेम आर्ट स्किल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके कालेज का नाम रोशन किया है। पुरस्कार वितरण समारोह चंडीगढ़ हयात एजेंसी में आयोजित किया गया। विभिन्न वर्गों के विजेताओं को रोकागार सृजन एवं प्रशिक्षण विभाग मंत्री पंजाब सरकार श्री अमन अरोड़ा द्वारा समानित किया गया। श्री अमन अरोड़ा बतौर मुयातिथि समारोह में उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि खुशी की यह प्राप्ति इस बात का प्रमाण देती है कि एचएमवी में बेहतरीन ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। एचएमवी की छात्राओं का उद्देश्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना होता है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खुशी एकमात्र महिला प्रतिभागी थी। प्राचार्या डॉ. सरीन ने खुशी को ढेरों बधाईयां दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा, सुश्री हिना धीर व सुश्री सृष्टि भगत भी उपस्थित थे।
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!