एच.एम.वी. में गर्भाश्य ग्रीवा कैंसर पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन
4 months ago
Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के बायोटेक्नालोजी एवं बायोइन्फारमेटिक्स विभागों व रेडक्रास सोसाइटी द्वारा फुलकारी फाउंडेशन के सहयोग से भारत सरकार की डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत गर्भाश्य-ग्रीवा कैंसर पर जागरूकता फैलाने के लिए गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। लेक्चर का विषय ‘गर्भाश्य कैंसर की रोकथाम : सूचित रहें, जांच करवाएं, टीका लगवाएं’ था। बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ. मोहमद कौसर नयाका, फाउंडर अबीर बायो सर्विसिस फाउंडेशन उपस्थित थे। उन्होंने गर्भाश्य कैंसर की जानकारी देते हुए इसके लक्ष्ण, बचाव का तरीका व इसके कारण होने वाले खतरे के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपनी फाउंडेशन द्वारा कैंसर पीडि़त मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। हैड कानकर कैंसर प्रोग्राम श्रीमती दीप्ति सरदाना ने छात्राओं को फुलकारी फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। स्पैशल एजुकेटर श्रीमती पूजा अरोड़ा व फुलकारी टीम के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने फुलकारी टीम को बधाई दी। फैकल्टी हैड साइंस तथा रैडक्रास सोसाइटी के एडवाइकार श्रीमती दीपशिखा ने प्लांटर भेंट कर स्पीकर व उनकी टीम का स्वागत किया। पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कोमल ने प्रथम, जयंतिका ने द्वितीय, लावन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आरूषि व रिधिमा ने सांत्वना पुरस्कार जीता। बायोटेक्नालोजी विभागाध्यक्ष डॉ. जतिंदर कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, बायोइन्फारमेटिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह, श्री सुमित शर्मा, श्रीमती पूर्णिमा, श्रीमती पवन कुमारी, सुश्री पल्लवी जैन, श्री अरविंद चंदी व अन्य फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू