4000 रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में पी.एस.पी.सी.एल. के लाइनमैन के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की ओर से भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

चंडीगढ़, 27 सितंबर: Prime Punjab< ज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) सब-डिवीजन, जैतों, जिला फरीदकोट में तैनात लाइनमैन गुरभेज सिंह के खिलाफ 4000 रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ यह मामला मनिंदरजीत सिंह निवासी जैतों, जिला फरीदकोट द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके घर में ओवरलोड बिजली कनेक्शन के उपयोग को लेकर धमकी देकर आरोपी ने उससे 4000 रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने लाइनमैन द्वारा रिश्वत मांगने की बातचीत अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर ली थी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के दौरान इस शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए। इस जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाने फिरोजपुर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।
——