एचएमवी की एमएससी कैमिस्ट्री सेमेस्टर-दो की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं

जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एमएससी कैमिस्ट्री सेमेस्टर-2 की छात्राओं ने कालेज का नाम रोशन किया है। रीतू ने 9 एसजीपीए, गुलनार ग्रेवाल ने 8.71 एसजीपीए, सुरभि शर्मा ने 8.61 एसजीपीए, मनवीन कौर ने 8.58 एसजीपीए हासिल किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा को बधाई दी।