
चंडीगढ़, 4 अक्तूबर :प्राइम पंजाब
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत शुक्रवार को तरसेम सिंह, फायर अफ़सर, बरनाला को 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी को शिकायतकर्ता हरदेव सिंह निवासी गाँव झाड़ां, तहसील सुनाम जि़ला संगरूर की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके बताया कि उसने अनाज मंडी बरनाला के सामने एक होटल के निर्माण के लिए प्लाट खरीदा था। अग्निशमक विभाग से एतराज़हीनता सर्टिफिकेट (एन. ओ. सी.) जारी करने के बदले दोषी 50,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा था, परन्तु सौदा 40,000 रुपए में तय हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त फायर अफ़सर को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी मुलजिम के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी गई है
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!