चंडीगढ़, 22 नवंबर:
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सूबे में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान आज पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) सब डिवीजन काहनूवान, जिला गुरदासपुर में तैनात रविंदर कुमार को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को गुरदासपुर के गांव सठियाली के निवासी सरूप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क कर आरोप लगाया है कि उसने अपने घर के पास पाइप फैक्ट्री बना रखी है पर उपरोक्त आरोपी ने वाणिज्यिक बिजली मीटर लगाने के बदले रिश्वत के तौर पर 30,000 रुपये की मांग की है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की पड़ताल के बाद विजिलेंस ब्यूरो यूनिट ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और अन्य पूछताछ जारी है।
—-
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!