जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के कैमिस्ट्रीविभाग की आर.वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की ओरसेडीबीटी के अन्तर्गतप्राचार्याप्रो.डॉ. (श्रीमती) अजय सरीनके निर्देशन में कैमिस्ट्रीलैब में सुरक्षा तकनीक एवं फस्र्ट एडविषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप का आयोजनछात्राओं, स्टाफ व लैबोरेटरीस्टाफ के लिए विशेष रूप से किया गया।विभागाध्यक्षातथाआर. वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की इंचार्जश्रीमती दीपशिखा नेलैब के सुरक्षाप्रबंधों की महत्ता पर प्रकाशडाला। इसका उद्देश्य कैमिकल के नुकसानों, फस्र्ट एड प्रबंधन, कैमिकल को सुरक्षापूर्वक प्रयोग करना, सुरक्षानियमों (लैबकोट, जूते, प्लेन ग्लास, लंबेबालों को बांध कर रखना) आदि के बारे में जागरूक करनाथा।छात्राओं को एमएसडीएस (मैटीरीयलसेफ्टीडाटाशीट) तथा कैमिकल की बोतलों पर प्रयोग होनेवालेलेबलों की जानकारीभी दी गई। कैमिस्ट्री की सभीछात्राओं ने इस वर्कशाप में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित किए गए पोस्टर मेकिंग व पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशनप्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं नेभाग लिया।पावरप्वाइंट प्रतियोगिता में गुरलीन कौर, नवजोत कौर व कनुप्रिया क्रमश:प्रथम, द्वितीय व तृतीयरही।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नैंसी, सलोनी व तान्या मेहता क्रमश:प्रथम, द्वितीय व तृतीयरही।प्राचार्याप्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीननेविजेताओं को बधाई दी तथाविभाग के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर डॉ.सलोनीशर्मा, डॉ. श्वेता चौहान, श्रीमतीपूर्णिमा, सुश्रीतनीषा, सुश्रीहेमलता, डॉ. रजनीत कौरभी उपस्थितथे।
More Stories
तहसीलदार के नाम पर 11,000 रुपए रिश्वत लेते वसीका नवीस रंगे हाथ गिरफ्तार
ਬੇਮਿਸਾਲ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦੇਣ ਵਾਲੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਅਤੇ ਮਸਲਿਆਂ ਵੱਲ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦੇ ਰਹੀ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किए