
हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के सिक्लड कोर्सेस हब द्वारा ‘हारमनी विद गिटार’ कोर्स आयोजित किया गया। इस कोर्स की अवधि 40 घंटे की थी। कोर्स के रिसोर्स पर्सन श्री सैमुअल (पेशेवर गिटारवादक) थे। एचएमवी स्किल्ड कोर्सेस हब के इंचार्ज श्रीमती बीनू गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स की फीस 2500/- रुपए निर्धारित की गई थी। यह कोर्स संगीत (वादन) विभाग की प्रमुख अमनप्रीत कौर के अन्तर्गत आयोजित हुआ। इस कोर्स में बाहरी लोगों को भी गिटार सीखने की अनुमति थी। लड़कियों के साथ-साथ लडक़े भी इस कोर्स का हिस्सा बन सकते थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि आजकल हमारे देश के युवाओं को सभी प्रकार के कौशल से सशक्त बनाना अति आवश्यक है। यह पाठ्यक्रम इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कोर्स की सफलता के लिए श्रीमती बीनू गुप्ता व श्रीमती अमनप्रीत कौर को बधाई दी।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!