![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2024/11/IH-1024x205.jpg)
JalaNdHAR–Manvir Singh WaLia
नोसेंट हार की ‘प्री-प्राइमरी कक्षाओं’ (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड तथा अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन)) में रजिस्ट्रेशन की तिथि 02 दिसंबर है। प्रत्येक स्कूल में प्री-प्राइमरी की कक्षाओं के लिए सीटों की उपलब्धता को देखते हुए ही फ़ॉर्म दिए जाएँगे। इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व कपूरथला रोड में प्री-नर्सरी तथा नर्सरी की कक्षाओं के लिए तथ
लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड में प्री -नर्सरी से यू.के.जी तक की कक्षाओं के लिए फ़ॉर्म दिए जाएँगे।अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन) में प्री- स्कूल से के.जी.2 तक कक्षाओं के लिए फार्म उपलब्ध होंगे। सभी ब्रांचों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन) में फ़ॉर्म की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है। इनोसेंट हार्ट्स के प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क उपलब्ध रहेगा। इनोसेंट हार्ट्स फैमिली का सदस्य बनने के लिए निश्चित तिथि पर रजिस्ट्रेशन करवाएँ।
More Stories
ਜਲੰਧਰ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ 310 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ ਸਮੇਤ ਦੋ ਕਾਬੂ
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज