
JalaNdHAR–Manvir Singh WaLia
नोसेंट हार की ‘प्री-प्राइमरी कक्षाओं’ (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड तथा अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन)) में रजिस्ट्रेशन की तिथि 02 दिसंबर है। प्रत्येक स्कूल में प्री-प्राइमरी की कक्षाओं के लिए सीटों की उपलब्धता को देखते हुए ही फ़ॉर्म दिए जाएँगे। इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व कपूरथला रोड में प्री-नर्सरी तथा नर्सरी की कक्षाओं के लिए तथ
लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड में प्री -नर्सरी से यू.के.जी तक की कक्षाओं के लिए फ़ॉर्म दिए जाएँगे।अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन) में प्री- स्कूल से के.जी.2 तक कक्षाओं के लिए फार्म उपलब्ध होंगे। सभी ब्रांचों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन) में फ़ॉर्म की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है। इनोसेंट हार्ट्स के प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क उपलब्ध रहेगा। इनोसेंट हार्ट्स फैमिली का सदस्य बनने के लिए निश्चित तिथि पर रजिस्ट्रेशन करवाएँ।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!