JalaNdHAR–Manvir Singh WaLia
हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में बैंकिंग साटवेयर फिनैकल पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में बी.वॉक (बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसिस) की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने आरबीएल बैंक का दौरा किया जहां डिप्टी वाइस प्रेकाीडेंट सुश्री दिव्या अरोड़ा ने उनका स्वागत किया। आपरेशन्स हैड सुश्री मिताली जुल्का ने छात्राओं को फिनैकल के नवीनतम वर्जन के बारे में बताया तथा छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी जैसे बैलेंस चैक करना, पासबुक प्रिंट करना, अकाउंट लैजर इंक्वायरी आदि। चैक की प्रमाणिकता को आंकने के लिए छात्राओं को अल्ट्रा वायरस मशीन भी दिखाई गई। अंत में छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। प्राचार्या डॉ. सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली को बधाई दी। कामर्स विभाग की सहायक प्रो. सुश्री यागरिका भी छात्राओं के साथ उपस्थित थी।
More Stories
ਮੇਹਰਚੰਦ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਵੋਤਮ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਦਾ ਖਿਤਾਬ
ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपये रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों काबू
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया मान लुधियाना में गिरफ्तार!!