इनोसेंट हाट्र्स कैंट जंडियाला रोड में ‘विबग्योर’ थीम के अंतर्गत फऩ फेयर ‘द गिगल्स एंड गे6स’ हर्षोल्लास से संपन्न

Jalandhar-Manvir Singh Walia
इनोसेंट हाट्र्स स्कूल कैंट जंडियालारोड में फऩ फेयर ‘द गिग्लस एंड गे6स’ का आयोजन किया गया, जिसमें ‘विबग्योर’ थीम’ के अंतर्गतसातों रंगों पर विद्यार्थियों द्वाराप्रस्तुतनृत्यनेसबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इन नृत्यों के माध्यम सेविद्यार्थियों नेविबग्योर के सातों रंगों की मह4ाा औरप्रकृति के साथजुडऩे का संदेशदिया। मु2यातिथि की भूमिका दिवाली गाँव के सरपंच श्रीसंदीपवासुदेवातथा उनकी पत्नीश्रीमती मोनिका वासुदेवानेनिभाई। मु2यातिथि का स्वागत एग्जि1यूटिवडायरे1टर कॉलेजेस एंड फाइनेंसश्रीमती आराधनाबौरी, डिप्टीडायरे1टर स्कूल एंड कॉलेजेसप्रोफ़ेसरराहुलजैन, डिप्टीडायरे1टर कल्चरल अफेयर्सश्रीमतीशर्मिलानाकरा एवं विद्यालय की प्रिंसिपलश्रीमतीसोनाली मनोचाद्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ मु2यातिथिने आकाश में गु4बारेछोडक़र किया।सर्वप्रथम नन्हेबच्चों द्वारा ‘नोटूप्लास्टिक’ का संदेशदेतेहुए नृत्यप्रस्तुत किया गया, जिसे अत्यंत सराहा गया।तत्पश्चात् ‘प्रत्येक रंग कुछ कहताहै’ पर आधारितप्रत्येक रंग की मह4ाा को दर्शातेहुए विद्यार्थीद्वारानृत्यप्रस्तुत किए गए। बच्चों नेरेॅड रंग पर नृत्यप्रस्तुत कर ऊर्जा औरजोश का प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑरेंज रंग पर नृत्य कर रचनात्मकता और उत्साह को दर्शाया।येलो रंग पर नृत्य कर आशा और खुशी का संदेशदियाजबकि ग्रीन रंग पर नृत्य कर प्रकृति के साथजुडऩे की मह4ाा को दर्शाया।4लू रंग पर नृत्य कर शांति औरविश्वास का संदेशदिया।तत्पश्चातबच्चों ने इंडिगो रंग पर नृत्य कर आध्यात्मिकता औरबुद्धिम4ाा को दर्शायाजबकि वायलेट रंग पर नृत्य कर कल्पना औरसृजनात्मकता का संदेशदिया।बच्चों नेसभीसातरंगों पर नृत्यप्रस्तुत कर एकता, सामंजस्य औरसृजनात्मकता का संदेशदिया। इसके अतिरिक्त किड्सज़ोन,फूड कॉर्नरतथा गेम ज़ोनविशेष आकर्षण का केंद्ररहे।सभीनेफूडज़ोन का भरपूर आनंदलिया। किड्सज़ोन में छोटेबच्चों नेराइड्स पर खूब मस्ती की तथा गेम ज़ोन में बच्चों तथा उनके अभिभावकों नेहरप्रकार की गेम का आनंद उठाया।विभिन्न खेलों के साथ-साथव्यंजनों औरबेकरी आदि के स्टॉल्सभीलगाए गए। निर्णायक गणों की भूमिका निभानेवालेसभीसदस्यों को स6मानित किया गया।बच्चों के मनोरंजन व ज्ञानवर्धन के लिए खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। इसकी अतिरिक्त फैंसीड्रेस, सोलोडांसप्रतियोगिता, रैंपवॉक, कलरिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं,जिसमें विजेताविद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
मु2यातिथिश्रीसंदीपवासुदेवाने कहा कि विबग्योरहमारेजीवन में रंगों के महत्व को दर्शाताहै।येसातों रंग हमें जीवन में संतुलन, उत्साह औरसृजनात्मक को बढ़ावादेने में मदद करतेहैं।इससेहमप्रकृतिकेसाथजुड़सकतेहैंऔरउसकीसुंदरता, विविधताऔरऊर्जाकोमहसूसकर सकतेहैं।
कार्यक्रम का समापनफ्लैगडांसकेसाथहुआ, जिसमेंबच्चोंनेविबग्योरकेसातरंगोंकेझंडोंकेसाथनृत्यकर एकताऔरसामंजस्यकासंदेशदिया।
इस कार्यक्रम में स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों का अहम् योगदानरहा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी-२०२० के अनुरूपपूरा कार्यक्रम – मंच संचालन, विभिन्नप्रतियोगिताएँ गे6स ज़ोन आदिसारा कार्यभारविद्यार्थियों के द्वाराहीसंभाला गया।