
चंडीगढ़, 20 दिसंबर ManvIr Singh Walia
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान शुक्रवार को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में तैनात माल पटवारी हरजीत राय को 4,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बटाला तहसील के गांव नसीरपुर के निवासी सुरिंदर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एक ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद उपर्युक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त पटवारी ने जमीनी जमीन का इंतकाल रोकने के बदले 4,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जो कि पटवारी ने पहले शिकायतकर्ता के भतीजे के हक में दर्ज की थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा और इस मामले की और जांच जारी है।
———–
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!