
चंडीगढ़, 8 जनवरी Prime Punjab
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को अपने आधिकारिक निवास पर वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलेंडर और डायरी का डिज़ाइन सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा संकल्पित और तैयार किया गया है तथा इसे कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, पंजाब द्वारा प्रकाशित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव, तथा सचिव सूचना एवं लोक संपर्क मालविंदर सिंह जगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
———
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!