JalandharManvir Singh Walia
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में पीजी संगीत गायन विभाग तथा विद्यार्थी परिषद द्वारा बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, डॉ. प्रेम सागर, संगीत गायन विभागाध्यक्ष और डॉ. उर्वशी मिश्रा, डीन विद्यार्थी परिषद ने मुय अतिथियों श्री एसएस अजमल, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पंजाब राज्य बिजली बोर्ड, डॉ. मनजीत सिंह, पूर्व प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव ऑल इंडिया रेडियो, श्री सुखदीप सिंह, डायरेक्टर अनहद स्टूडियो, श्री गुरदीप, बांसुरी वादक और श्री जगमोहन, तबला वादक का स्वागत किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज के सभी फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को मीठे पीले चावल का प्रसाद वितरित किया गया। अध्यापक, स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने पीले वस्त्र पहने थे तथा मां सरस्वती को फूल भेंट कर उनका आर्शीवाद लिया गया। इस शुभ दिन को मनाने के लिए श्री. प्रदुमन ने राग हंसध्वनि में मधुर भजन तथा डॉ. प्रेम सागर द्वारा राग बसंत में शब्द गायन किया गया। श्री गुरदीप द्वारा बांसुरी पर राग शुद्ध सारंग, कुमारी गुंजन व विभाग की छात्राओं द्वारा गीत लो फिर बसंत आई तथा संगीत वादन विभाग के विद्यार्थियों ने लोकगीत गुलदस्ता प्रस्तुत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि देवी सरस्वती को समर्पित यह जीवंत त्योहार बसंत के आगमन का प्रतीक है तथा ज्ञान, बुद्धि तथा आत्मज्ञान का प्रतीक है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए विद्यार्थी परिषद तथा संगीत गायन विभाग को भी बधाई दी। डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप ने कहा कि हम बसंत पंचमी मनाते हैं, हम सीखने और ज्ञान की शक्ति का भी जश्न मनाते हैं तथा यह त्योहार हमें याद दिलाता है कि जैसे बसंत के आगमन के साथ पृथ्वी का कायाकल्प होता है, हमें भी ज्ञान और रचनात्मकता की अपनी खोज को निरंतर नवीनीकृत करना चाहिए। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर और डीन स्टूडेंट काउंसिल डॉ. उर्वशी मिश्रा ने सभी अतिथियों और फैकल्टी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मिस गुंजन ने किया। इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट्स, सभी फैकल्टी सदस्य और छात्राएं भी उपस्थित थे।
More Stories
ਜਲੰਧਰ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ 310 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ ਸਮੇਤ ਦੋ ਕਾਬੂ
ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਪੁਲਿਸਿੰਗ ਕੁਸ਼ਲਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 1 ਅਤੇ ਸਦਰ ਜਲੰਧਰ ਦਾ ਅਚਾਨਕ ਨਿਰੀਖਣ ਕੀਤਾ।
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज