एच.एम.वी. द्वारा एचआईवी एड्स तथा फीमेल हाईजीन के प्रति जागरूकता अभियान
1 month ago
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के उन्नत भारत अभियान सैल तथा रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में धालीवाल गांव में एचआईवी एड्स तथा फीमेल हाईजीन पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। रेड रिबन क्लब की इंचार्ज डॉ. दीपाली ने वालंटियर जगजोत कौर के साथ ग्रामीणों को बताया कि एचआईवी छूत की बीमारी नहीं है। उन्हें इस बीमारी के कारणों, लक्ष्णों एवं सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामीणों को एचआईवी एड्स से जुड़ी भ्रांतियों की भी जानकारी दी गई। उन्नत भारत अभियान सैल की इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने हाइजीन की महत्ता पर बात की तथा माहवारी के दिनों में पुराने कपड़े की अपेक्षा सैनेटरी पैड का प्रयोग करने की सलाह दी। टीम सदस्यों ने महिला ग्रामीणों में सैनेटरी पैड भी बांटे। कार्यक्रम के अंत में गांव के सरपंच श्री मनदीप सिंह तथा उन्नत भारत अभियान सैल की सदस्या डॉ. अंजना भाटिया का धन्यवाद किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीम सदस्यों के प्रयास की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर काोर दिया।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!