
चंडीगढ़/बटाला, 20 मार्च Prime
मुख्यमंत्री पंजाब, स भगवंत सिंह मान द्वारा नशों के खिलाफ शुरू किए गए मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज बटाला पुलिस ने नशा तस्कर जीवन कुमार पुत्र गुलशन कुमार, निवासी गांधी नगर कैंप, बटाला की कोठी को जे.सी.बी. मशीनों से ध्वस्त कर दिया।
मुख्यमंत्री पंजाब के निर्देशानुसार, जो भी व्यक्ति किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक नशा कारोबार करने वाले लोग मुख्यधारा में नहीं आ जाते या फिर पंजाब छोड़कर बाहर नहीं चले जाते।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बटाला के एस.एस.पी. सुहैल कासिम मीर ने बताया कि इस नशा तस्कर के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जीवन कुमार के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ दर्ज धाराओं और केस हिस्ट्री से स्पष्ट है कि यह लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त था।
एस.एस.पी. ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. श्री गौरव यादव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करी के धंधे में शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए हमारी युवा पीढ़ी को बचाना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि ये तस्कर अपने घिनौने कामों से हमारे बच्चों और युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहे हैं।
——-
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!