
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के डिकााइन विभाग द्वारा मशीन हैंडलिंग कढ़ाई एवं सिलाई विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। डिकााइन विभाग की छात्राओं ने मशीन सैटिंग, लूब्रीकेशन, सफाई, सुई बदलना, बाबिन इश्यू, सीम इश्यू तथा मशीन के रख-रखाव के गुर सीखे। इस वर्कशाप से डिकााइन विभाग की छात्राओं की उत्पादकता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। बतौर रिसोर्स पर्सन तकनीकी विशेषज्ञ श्री यशपाल साकरवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर डिकााइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता ने सिलाई की तकनीकों पर एक व्यायान भी दिया। डिकााइन विभाग की छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों सुश्री मनिका व सुश्री रीतिका ने भी तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डिकााइन विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार की वर्कशाप भविष्य में भी आयोजित की जानी चाहिए।
More Stories
युद्ध नशों विरुद्ध: 72 दिनों में 10 हजार से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार; 398 किलोग्राम हेरोइन, 186 किलोग्राम अफीम, 8.5 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद
फार्मा ओपिओइड आपूर्ति नेटवर्क को बड़ा झटका;ट्रामाडोल की 60 हजार गोलियों सहित तीन नशा तस्कर काबू
पंजाब सरकार द्वारा कृषि शिक्षा के लिए नए मापदंड निर्धारित * पंजाब राज्य कृषि शिक्षा परिषद द्वारा बी.एससी (ऑनर्स) कृषि के लिए आईसीएआर मॉडल एक्ट, 2023 (संशोधित) को अपनाने की मंजूरी