नाभा के करतारपुरा मोहल्ले में देवर की ओर से रविवार रात अपनी 43 साल की भाभी के बेरहमी से किए कत्ल केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक देवर के अपने ही भाभी के साथ पिछले करीब पांच सालों से अवैध संबंध थे। लेकिन कुछ समय पहले भाभी ने देवर से साथ संबंध तोड़ लिए थे, जिससे नाराज होकर देवर ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। अब उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि सुनीता रानी रविवार रात अपने कमरे में मौजूद थी। उसकी बेटी घर की छत पर सैर कर रही थी। वहीं बेटा बाजार गया हुआ था और पति राजेश कुमार किसी काम से पटियाला गए हुए थे। इसी बीच आरोपी देवर संजीव कुमार मौका पाकर सुनीता रानी के कमरे में गया और पहले उसके पेट में चाकू से वार किया। इसके बाद सुनीता की ही चुन्नी से उसका गला दबाकर मुंह में जबरन सल्फास डाल दी। एसएसपी ने कहा कि आरोपी के सिर पर भाभी को जान से मार डालने का जुनून सवार था और वह किसी भी हालत में नहीं चाहता था कि सुनीता जिंदा बचे। इसलिए वह पक्का करना चाहता था कि सुनीता रानी मर जाए। एसएसपी ने बताया कि दरअसल सुनीता रानी के देवर के साथ अवैध संबंध थे, जिसे उसने कुछ समय पहले तोड़ लिया था। इसी बात से आरोपी देवर संजीव कुमार भडक़ा था। वह अकसर अपनी भाभी के साथ लड़ाई-झगड़ा करता था और उसे जान से मारने की धमकियां तक देता था। जिसकी पुष्टि सुनीता रानी की बेटी महक और बेटे आशू ने भी की है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने सोमवार को ही काबू कर लिया था।पुलिस के मुताबिक आरोपी देवर व भाभी व उसका परिवार एक ही घर में रहते थे। आरोपी किरयाना की दुकान चलाता था। गौरतलब है कि वारदात से एक दिन पहले ही सुनीता रानी व उसके पति राजेश कुमार ने अपनी शादी की वर्षगांठ मनाई थी। घर में खुशियों का माहौल था, जो रविवार रात मातम में बदल गया।
More Stories
ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ. ਪੇਮੈਂਟ ਫਰੌਡ: ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਸਾਈਬਰ ਕ੍ਰਾਈਮ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਚਾਰ ਵਿਅਕਤੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ
1500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गलाडा क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू