एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तरीय विप्रो अर्थीइन एजुकेटर प्रोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया

.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तरीय विप्रो अर्थीइन एजुकेटर प्रोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हमारी छात्राओं ने सुश्री वंदना सेठी, कैमिस्ट्री विभाग के योग्य निर्देश अधीन कार्य करते हुए 1550 स्कूलों के साथ मुकाबला करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और यह दूसरी बार है जब स्कूल की छात्राओं ने सुश्री वंदना के निर्देशन अधीन कार्य करते हुए राज्य स्तरीय स्थान प्राप्त किया। एसएससी-1 की छात्राओं सृष्टि, स्नेहप्रीत, रनचिता एवं एसएससी-2 की छात्रा अशमीत ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अधीन अपना प्रोजेक्ट स्टडी ऑन सस्टेनेबिल्टी एवं वेस्ट इन एंड अराऊंड ओवर लौकेल्टी विषय पर प्रस्तुत किया। इस प्रोग्राम में छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समुदायों के सदस्यों से साक्षात्कार किया एवं अंत में विभिन्न डाटा एकत्रित कर उसके समाधान व समस्या को पकडऩे पर भी अपने विचार रखे। प्रोजैक्ट मार्गदर्शक सुश्री वंदना सेठी और उनकी टीम को प्रशंसा पत्र से समानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल की टीम को बधाई दी और छात्राओं को इन आयोजनों और गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जो पर्यावरण में स्थिरता बनाने में सहायक होते हैं। स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा और स्कूल को-कोआर्डिनेटर श्रीमती अरविंदर कौर बेरी ने भी पूरी टीम और मार्गदर्शक शिक्षिका सुश्री वंदना सेठी की उपलब्धि की सराहना की।