
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
हंसराज महिला महाविद्यालय के डिकााइन विभाग द्वारा मशीन हैंडलिंग कढ़ाई एवं सिलाई विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। डिकााइन विभाग की छात्राओं ने मशीन सैटिंग, लूब्रीकेशन, सफाई, सुई बदलना, बाबिन इश्यू, सीम इश्यू तथा मशीन के रख-रखाव के गुर सीखे। इस वर्कशाप से डिकााइन विभाग की छात्राओं की उत्पादकता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। बतौर रिसोर्स पर्सन तकनीकी विशेषज्ञ श्री यशपाल साकरवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर डिकााइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता ने सिलाई की तकनीकों पर एक व्यायान भी दिया। डिकााइन विभाग की छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों सुश्री मनिका व सुश्री रीतिका ने भी तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डिकााइन विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार की वर्कशाप भविष्य में भी आयोजित की जानी चाहिए।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!