भाई की पत्नी की बेरहिमी से हत्या-आरोपी गिरफ्गार

खन्ना-प्राइम पंजाबr
पंजाब के खन्ना से एक बड़ी खबर मिली है। खन्ना में समराला के गांव जलनपुर में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस की और से हत्या के आरोपी मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या उस समय की गई जब करमजीत कौर (40) घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। आरोपी ने जा कर चाकू से उस पर कई वार किए।
मृतका के पति शमशेर सिंह ने बताया कि वे तीन भाई हैं। तीनों संयुक्त परिवार में रहते हैं। घर में मामूली बातों को लेकर कलह रहती थी। मंगलवार को घरेलू कलह के चलते ही उसके बड़े भाई मोहन सिंह (55) ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस चाकू से हत्या की गई है वह घर के बाहर से लाया गया था। आरोपी ने पहले ही हत्या की योजना बना ली थी। समराला थाना के अंडर आती बरधालां चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या की वजह घर में हो रहे खर्च को लेकर विवाद बताया जा रहा है।