
Jalandhar Manvir Singh Walia
हंस राज महिला महाविद्यालय की इनोवेशन काउंसिल ने 18वें जी-20 सम्मेलन के उद्घाटनी समारोह में ऑनलाइन भाग लेकर इतिहास रचा। इस सम्मेलन में विश्वभर के नेताओं ने भाग लिया जिनमें यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्स, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनियुल मैक्रान, साउदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान तथा जापान के फूमियो किशिदा शामिल थे। उद्घाटनी समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के विभिन्न देशों सिंगापुर, बांग्लादेश, इटली, यूएसए, ब्राकाील, अर्जेंटीना, मॉरीशस तथा यूएई के दिग्गज नेताओं के साथ मिलकर ग्लोबल बायोफ्यूल एलाइंएस का शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह विश्वास दिलाया कि नई दिल्ली का जी-20 सम्मेलन नए दरवाको खोलेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के वंचितों की सेवा करने के स्वप्न को पूरा करने का समय आ गया है। इस सम्मेलन की विशेषता यह रही कि श्री मोदी ने वन अर्थ, वन फैमिली तथा वन फ्यूचर पर एक सेशन भी चेयर किया। इस विचार चर्चा में वैश्विक स्तर के कई मुद्दों पर विचार किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने देश को इस महान सम्मेलन के आयोजन पर बधाई दी। इस सेशन में डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. राखी, श्रीमती नवनीता, श्रीमती लवलीन, सुश्री हरप्रीत, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. सिम्मी सहित छात्राओं ने भाग लिया।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!