
लुधियाना-प्राइम पंजाब
पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर मिली है। वहां पर पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा के घर पर लूटपाट होने का एक मामला सामने आया है। इस वारदात को उनके घर के नौकर ने ही अंजाम दिया है। घर पर पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा, उनकी पत्नी, बहन और एक नौकरानी मौजूद थी। रात में नौकर ने सभी को नशीला पदार्थ खिला इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद नौकर फरार हो गया। थाना सदर की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पूर्व मंत्री समेत सभी को बेहोशी की हालत में लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मंत्री का आवास पक्खोवाल रोड पर है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। बता दें कि जगदीश सिंह गरचा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की सरकार में मंत्री रहे हैं।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!