
मोहाली-प्राइम पंजाब
पंजाब के मोहाली के गांव कंडाला की पूर्व महिला सरपंच गुरमीत कौर के बेटे का शव राजपुरा के पास गंडाखेड़ी नहर में गाड़ी में एक परने से बंधा मिला। युवक प ांच्रदिन से लापता था। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त के छोटे भाई मनदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई में देरी की है। अगर उन्होंने समय पर कार्रवाई की होती तो उनका बड़ा भाई जिंदा होता। पुलिस को सतबीर सिंह के शरीर पर तेजधार हथियारों के कई वार मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर
वाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक सतबीर सिंह के ई मनवक दीप सिंह ने बताया कि उनका बड़े भाई सतबीर सिंह एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाता था। वह रोज की तरह सुबह घर से काम पर गया लेकिन रात को नहीं लौटा जबकि अक्सर वह साढ़े नौ बजे तक आ जाता था। काफी समय बीतने के बाद उन्होंने फोन किया तो उसने नहीं उठाया। इसके बाद रात साढ़े 11 बजे फोन स्विच ऑफ हो गया। इस पर उन्होंने सोचा कि शायद सो गया होगा लेकिन अगले दिन भी जब फोन ऑन नहीं हुआ तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। एयरपोर्ट जा कर पता किया तो पता चला कि वह साढ़े नौ बजे तक वहां था लेकिन उसके बाद किसी को नीहीं पता। इसके बाद उन्होंने 14 सितंबर को इस संबंध में एरोसिटी थाने में शिकायत दी। इसके बाद भाई के फोन की लास्ट लोकेशन निकलवाई तो एयरपोर्ट चौक की मिली। परिवार ने अपने तौर पर सतबीर की तलाश करते हुए आसपास के एरिया में गोताखोरों से भी संपर्क साधा। 16 सितंबर को उन्हें गोताखोरों और थाना प्रभारी ने बताया कि गंडाखेड़ी नहर में एक कार डूबी हुई है। इसके बाद वहां पहुंचकर कार निकलवाई तो देखा कि उसके भाई की लाश है।
मनदीप सिंह ने बताया कि नहर से कार निकालने के बाद उन्होंने देखा कि पिछली सीट पर सतबीर को बांधा गया था। यही नहीं उसके शरीर पर तेजधार हथियारों के कई घाव थे। मौके से कार में कई हथियार भी मिले हैं। हादसे के बाद पुलिस ने शव और कार को कब्जे में ले लिया। रविवार को फेज-6 स्थित सिथति स्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई मनदीप सिंह, पिता सुरिंदर सिंह, परिवार व गांव के लोगों ने सतबीर की इस हत्या के मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस का कहनाह ै किसतबीर की हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस सतबीर और उसके परिवार के साथ किसी की रंजिश, झगड़ा होने को लेकर जांच कर रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!