दो बच्चों की मां ने ससुरालियों से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या की

कपूरथला-प्राइम पंजाब
पंजाब के कपूरथला से एक बड़ी खबरमिली है। कपूरथला के गांव खानगाह में दो बच्चों की मां ने ससुरालियों से तंग आकर जहर खाकरआत्महत्या कर ली। थाना कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में रखवाया है। महिला की मां की शिकायत पर पुलिस नेआरोपी पति और ससुर पर केस दर्ज कर लिया है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय हरजीत कौर पत्नी जगजीत सिंह वासी गांव खानगाह के तौर पर हुई है।थाना कोतवाली के पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें जालंधर के निजी अस्पताल से सूचना मिली कि गांव खानगाह की महिला की जहर खाने से मौत हुई है। लाश लेकर आए पति व ससुर मौके से भाग गए हैं। सूचना मिलते ही वहथाना कोतवाली प्रभारी पुलिस पार्टी सहित वह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक महिला दो बच्चों बेटा-बेटी की मां थी। मृतका की मां सर्बजीत कौर निवासी गांव राजपुर ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को ससुराल वाले तंग करते थे। सरबजीत कौर के बयान पर मृतका के पति जगजीत सिंह व ससुर हरजिंदर सिंह पर परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पिता-पुत्र फरार हैं। उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।