
Jalandhar-Manvir Singh Walia
हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा प्राची यादव ने एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीत कर कालेज व देश का नाम ऊंचा किया है। चीन में आयोजित हो रहे एशियन पैरा गेम्स-2023 में प्राची यादव ने पैरा कैनोइंग इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीतकर इतिहास रचा। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्राची यादव को उसकी सफलता पर बधाई दी तथा कहा कि प्राची ने अपनी इस अद्भुत सफलता से भारत व एचएमवी का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी अपने फेसबुक पेज के माध्यम से प्राची को बधाई दी है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि प्राची ने पैरा ओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई किया है। भारत के लिए यह कभी न भूलने वाला पल है। उन्होंने कहा कि प्राची का यहां तक का सफर बहुत शानदार रहा है तथा प्राची ने इस पल को स्वर्णिम बना दिया है। प्राचार्या डॉ. सरीन ने स्पोट्र्स विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत व रमनदीप को भी बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने लोकल एडवाइकारी कमेटी, डीएवी मैनेजिंग कमेटी का भी धन्यवाद किया।
h
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!