
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन में छठी कक्षा की छात्रा आकृति ने 300 मीटर रेस इनलाइन स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सीबीएसई द्वारा नॉर्थ ज़ोन-2 मोहाली में आयोजित की गई। आकृति ने इस प्रतियोगिता में नेशनल लेवल स्केटिंग चैंपियनशिप में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ-साथ अबोहर में आयोजित पंजाब स्कूल खेलों में अंडर-14 जालंधर की टीम में आकृति ने तीरंदाज़ी में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई। यह प्रतियोगिता गांधीनगर गुजरात में आयोजित होगी। आकृति एक मेधावी छात्रा है जो न केवल खेलों के क्षेत्र में हमेशा आगे रही है बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल स्थान प्राप्त करती है। इनोसेंट हार्ट्स के अध्यक्ष डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि हमें गर्व है कि आकृति हमारे विद्यालय की छात्रा है। उन्होंने आकृति के अभिभावकों को बधाई दी। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल, एचओडी स्पोर्ट्स श्री अनिल कुमार, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा ने आकृति की प्रशंसा की तथा राष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने के लिए शुभकामनाएँ दी।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!