नेपाली पति-पत्नी ने जहर निगल कर जान दी

जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
पंजाब में जालंधर के थाना डिवीजन आठ केअंतर्गत गांव गदईपुर में नेपाली दंपती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। आज जब सोमवार सुबह कमरे से बदबू आई तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौकेपर पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिसके बाद मृतकों की पहचान प्रेम पुत्र भीम बहादुर निवासी नेपाल और उसकी पत्नी भावना के रूप में हुई है। दोनों गदईपुर में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। शव देखने में तीन दिन पुराने लग रहे हैं। सकान मालिक ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों नेपाल के रहने वाले हैं और करीब दो महीने पहले ही वह यहां पर रहने यहां आए थे।
दोनोंपति-पत्नी दोनों ज्यादा किसी से मेल-जोल नहीं रखते थे। उनके कुछ रिश्तेदार घर पर उनसे मिलने पहुंचे तो उन्हें वहां पर दोनों मृत मिले। इलाका निवासियों ने कहा कि दंपती ने आत्महत्या करने से पहले नेपाल में अपने रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि वह आत्महत्या करने वाले हैं, जब उनके रिश्तेदार उनसे मिलने पहुंचे तो दोनों उन्हें मृत मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह बहुत बदबू आ रही थी और आसपास फआश सूचना दी गई। थाना-8 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो दोनों के शव बरामद हुए। दोनों के शव काले पड़ चुके थे। घटनास्थल से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रेम जालंधर में वेटर का काम करता था और आत्महत्या से पहले पति-पत्नी में झगड़ा होने की बात भी सामने आई है। फोकल पाइंट चौकी प्रभारी ने कहा कि मकान मालिक और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं और रिश्तेदारों को भी सूचित कर दिया है। मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 174 की कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।