
अबोहर-प्राइम पंजाब
पंजाब के अबोहर जिले के गांव दानेवाला सतकोसी निवासी चानन नामक एक युवक ने घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घर में इस दौरान कोई नहीं था। मृतक युवक ने अपनी बहनों की शादी पर कर्ज लिया था। कर्ज अदा नहीं कर पाने की वजह से परेशान था। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। भाई गगनदीप ने बताया कि उसकी पांच बहनें हैं, जिनकी शादी के बाद से परिवार पर काफी कर्ज चढ़ गया। इस वजह से भाई चानन मानसिक रूप से परेशान रहता था। गगनदीप ने बताया कि बुधवार को उसके माता-पिता राजस्थान नरमा चुगने गए थे। इस दौरान शाम को चानन ने घर में फंदा लगा लिया। जब उसकी भाभी घर आई तो भाइलर्ए लटका मिला। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा है।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!