![](https://primepunjab.com/home/wp-content/uploads/2023/09/¥o¥o¥o¥o¥o¥o¥o¥o¥o¥o.jpg)
अबोहर-प्राइम पंजाब
पंजाब के अबोहर जिले के गांव दानेवाला सतकोसी निवासी चानन नामक एक युवक ने घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घर में इस दौरान कोई नहीं था। मृतक युवक ने अपनी बहनों की शादी पर कर्ज लिया था। कर्ज अदा नहीं कर पाने की वजह से परेशान था। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। भाई गगनदीप ने बताया कि उसकी पांच बहनें हैं, जिनकी शादी के बाद से परिवार पर काफी कर्ज चढ़ गया। इस वजह से भाई चानन मानसिक रूप से परेशान रहता था। गगनदीप ने बताया कि बुधवार को उसके माता-पिता राजस्थान नरमा चुगने गए थे। इस दौरान शाम को चानन ने घर में फंदा लगा लिया। जब उसकी भाभी घर आई तो भाइलर्ए लटका मिला। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा है।
More Stories
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की, दो और एफआईआर दर्ज; कुल संख्या हुई 10
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई