
जालन्धर-मनवीर सिंह वालिया
बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वधान में चलाए जा रहे ,दिशा- एक इनिशिएटिव के तहत इनोसेंट हार्टस के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन , लोहारां ,कैट जंडियाला रोड, नूरपुर एवं कपूरथला रोड) के स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जिला स्तरीय विजेता खिलाड़ियों तथा अंतर सदनीय मुकाबलों में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने हेतु वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने एरोबिक, पावर योगा एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स श्री राजीव पालीवाल ने बौरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में निरंतर किया जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया कि खेलों को बढ़ावा देना आज के समय की आवश्यकता है और युवा पीढ़ी के सामाजिक जागरूकता तथा सर्वांगीण विकास के लिए उनके उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विद्यार्थियों को और अधिक पारंगत बनाने के लिए इनोसेंट हार्ट स्कूल लोहारां में स्पोर्ट्स हब बनाया गया है जहां इंटरनेशनल स्टैंडर्ड शूटिंग रेंज, (एंटी इंजरी सर्फेसिंग )बास्केटबॉल कोर्ट सोकर टेबल, एयर हॉकी टेबल, सेल्फ डिफेंस , योगा विद मेडिटेशन जोन की व्यवस्था की गई है, इन खेलों को सीखने के लिए योग्य व प्रशिक्षित कोचिंग की व्यवस्था भी की गई है। पुरस्कार समारोह के दौरान डायरेक्टर सी एस आर डॉक्टर पलक गुप्ता बौरी ने पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देखकर प्रोत्साहित किया।
More Stories
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!
कंधारी का नया गाना “9 आउटटा 10” रिलीज़ हुआ – सुनने के लिए तैयार हो जाइए!