
चंडीगढ़-प्राईम पंजाब
चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में रहने वाले एक सगे मामा ने नाबालिग भांजी (15) को धमकाते हुए कई बार दुष्कर्म किया। इस घटना में वह गर्भवती हो गई। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गयपुलिस ने मामले में 21 वर्षीय आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (3) (एक महिला के साथ बार-बार दुष्कर्म करना), 506 (धमकाने) और पोक्सो एक्ट की धारा 6 की धाराएं लगाई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला और चंडीगढ़ में अपनी विवाहिता बहन
पीडि़ता कभी किसी को कुछ नहीं बता पाई। जब पीडि़ता के पेट में दर्द उठा तो परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए। जांच में पता चला कि वह चार से पांच माह की गर्भवती है। परिवार के पूछने पर पीडि़ता ने पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवा उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवा लिए हैं। वहीं, आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेजा
More Stories
jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj
फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
अपनी मन कौर को “जस्मीन नंदा के किरदार में देखने के लिए तैयार हो जाए नए शो “काशनी” में हर सोमवार से शनिवार रात 9 वजे 31 मार्च से ज़ी पंजाबी पर!